आज सायंस ब्लोग्गेर्स, के बारे मे बात करते हुए एक मित्र ने इस link पर पहुंचाया। जहा स्वास्थ्य से सम्बंधित अच्छी जानकारी है। खासतौर पर ये हिस्सा सभी औरतों को ज़रूर पढ़ना चाहिए, जिन्हें अपने मासिक चक्र मे समस्याए आती है, और कई मर्तबा झिझक की वजह से या सही तरह से अपनी समस्या न समझ पाने की वजह से कोई मेडिकल सहायता नही ली जाती है। कई मर्तबा मुझे कई वाकये अपने हॉस्टल के जमाने के याद आते है, जब कई लड़किया अतिशय दर्द को नोर्मल समझ कर झेलती थी, या फ़िर कभी किसी समस्या को लेकर डॉक्टर के पास गयी भी तो सीधा समाधान नही मिला। खैर ये आज से २०-२५ साल पुरानीबात है। इस दरमियान मेडिकल सायंस ने बहुत ज्यादा तरक्की की है।
किसी के पास वक़्त हो तो इसे हिन्दी मे अनुवाद कर दे। इस उम्मीद पर भी ये पोस्ट लिख रही हूँ.
Hi,
ReplyDeleteGoogle translate will work quite effectively for this page.
http://translate.google.com/translate?hl=en&ie=UTF-8&u=http%3A%2F%2Fwww.medicinenet.com%2Fvaginal_bleeding%2Farticle.htm&sl=en&tl=hi