
वूडी गुथरी के गाने और जीवन दोनों मुझे हमेशा से आकर्षित करते रहे। पिछले कुछ सालो में भूल गयी थी। पर कुछ इतफ़ाक से मेरे ५ साल के बेटे को गुथरी का एक गाना जो अमेरिका का एक तरह का लोकगीत है इतना भाया है, कि जब तक गाता है, और एक जगह स्टेज पर गा चुका है। उसी के दोस्तों के लिए,
जादू इस कदर तारी है कि अपनी वायलिन टीचर से फरमाइश करके यह धुन बजाना सीखा; यह बात अलग है कि फिर प्रैक्टिस नहीं की!
ReplyDeleteवैसे मुझे पीट सीगर वाला वर्जन भी बहुत अच्छा लगता है.